अपराध के खबरें

ताजपुर प्रखंड को ओलावृष्टि प्रभावितों की सूची में शामिल नहीं करने के खिलाफ किसानों ने किया प्रदर्शन


लाकडाउन समाप्त होते ही कृषि समन्वयक एवं पदाधिकारी के खिलाफ होगा प्रखंड का घेराव- ब्रहमदेव प्रसाद सिंह !

किसानों के साथ अन्याय कर रही पटना- दिल्ली की सरकार- सुरेन्द्र प्रसाद सिंह!

 ताजपुर समस्तीपुर वार्ता 

मिथिला हिन्दी न्यूज :-ताजपुर प्रखंड क्षेत्र को ओलावृष्टि कारण अपने फसल एवं सब्जी गंवा चुके किसानों का गुस्सा उस समय भड़क गया जब उन्हें पता चला कि उनकी मांग के बाबजूद कृषि समन्वयक एवं पदाधिकारी की गलती के कारण ताजपुर प्रखंड को ओलावृष्टि प्रभावित प्रखंडों की सूची से बाहर कर दिया गया है. इससे गुस्साए किसानों ने अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले ईकट्ठे होकर मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर लेकर लाकडाउन का पालन करते हुए मतीपुर में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित किसान जोर-जोर से नारे लगाते रहे.
मौके पर आहूत सभा की अध्यक्षता किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने की. किसान रवींद्र प्रसाद सिंह, शंकर सिंह, बासुदेव राय, ललन दास, दिनेश सिंह, विष्णुदेव कुमार, विजय कुमार, मोतीलाल सिंह, आइसा जिला सचिव सुनील कुमार, भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह आदि ने सभा को संबोधित किया!अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रगतिशील किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि कृषि समन्वयक एवं पदाधिकारी की गलती के कारण प्रखंड ओलावृष्टि प्रभावित प्रखंडों की सूची से बाहर रह गया है जबकी ओलावृष्टि के बाद महासभा के पैड पर आवेदन देने के बाद ओलावृष्टि से बर्बाद फसल का मुआयना भी विभाग द्वारा करवाया गया था. विभाग की गलती का खामियाजा यहां के किसान नहीं भुगतेंगे. विभाग प्रखंड को सूची में शामिल कराएं साथ ही किसानों का बकाया केसीसी त्रृण माफ कराएं,फसल क्षति मुआवजा दिलाएं अन्यथा लाकडाउन के बाद प्रखंड एवं जिला कृषि कार्यालय का घेराव किया जाएगा.कार्यक्रम के अंत में एलकेभीडी कालेज क्वारंटीन सेंटर के खाना बनाने वाले मृत रसोईया उमेश महतो के याद में दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि देते हुए मृतकों के परिजनों को 20 लाख रूपये प्रधानमंत्री केअर फंड से मुआवजा देने की मांग की गई !

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live