मोरवा/समस्तीपुर
मोरवा प्रखंड में अब तक एक हजार से अधिक प्रवासी आ चुके हैं। बीडीओ शिवशंकर राय के अनुसार देश के अन्य प्रांतों से लगातार आ रहे प्रवासियों के कारण सही आकलन बतलाना मुश्किल हो चुका है। सभी प्रवासियों के लिए कुल 18 पंचायतों में अड़तीस आइसोलेशन सेंटर बनाकर सबों को यथा स्थान रखा जा रहा है। समाचार प्रेषण तक विभिन्न पंचायतों में प्रवासियों का आना जारी था। बीडीओ शिवशंकर राय के अनुसार अन्य प्रांतों से आने वाले प्रवासियों की इतनी संख्या बढ़ रही है मोरवा प्रखंड के सभी विद्यालयों को आइसोलेशन सेंटर बना लेने का निर्णय लिया गया है।इसके बावजूद भी जगह की कमी की संभावना व्यक्त की गई है। वीडियो के अनुसार प्रवासियों के रहने के लिए विशेष टैंट की भी व्यवस्था की जा रही है , लेकिन टेंट वालों ने भी अभाव व्यक्त करना शुरू कर दिया है।