अलोक कुमार वर्मा
बताया जाता है कि युवक निखिल कुमार पार नवादा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से एक हजार रुपए निकालने गया था। पीड़ित युवक बताता है कि वहां पहले से दो व्यक्ति खड़े थे शायद उन्होंने मेरे एटीएम का पासवर्ड देख लिया होगा। जब मैं पैसा निकाल कर घर गया तो देखा कि मेरे मोबाइल मे 29,500 रुपए निकलने का मैसेज प्राप्त हुआ।
पीड़ित युवक ने बताया कि सुबह बैंक गया वहां अपने खाते का स्टेटमेंट निकलवाया तब पता चला कि मेरे अकाउंट से तीन बार में कुल 29 हजार 500 रुपए की निकासी हुई है।
जिसके बाद उसने लिखित आवेदन व बैंक स्टेटमेंट के साथ नगर थाना में लिखित आवेदन देकर जांच व कार्रवाई की मांग की है।