सीतामढ़ी,बिहार( मिथिला हिंदी न्यूज कार्यलय 16 मई 20) बिहार के सीतामढ़ी जिला के पुपरी शहर से सटे महेश पेट्रोल पंप के पीछे पेड़ो के बगीचा में एक पेड़ के प्रत्येक डाल से बिन बारिश पानी की बूंदे लगातार 3-4 दिन से टपक रही है ।यह खबर सुनते ही शहर के लोग इस बगीचे में जुटना शुरू कर दिए और लोगो ने दैविय चमत्कार समझ कर पेड़ को पूजा अर्चना करने लगा,तथा लोग यह चमत्कार देख कर तरह तरह के प्रसाद चढ़ाने की बात कर रहे है जिससे लोगो की मन्नते पूरी हो सकती है
जब पुपरी पुलिस प्रशासन को मालूम चली तो वे अपने पुलिस बल के साथ भिड़ को खाली कर उस जगह गस्ती में लग गए ताकि लोग की भिड़ एकत्रित न हो तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय पांडेय ने लोगो से अपील किया कि पुपरी इस तरह के अंधविश्वास से भ्रमित न हो यह बढ़ती गर्मी के कारण पेड़ों में रासायनिक अभिक्रिया के कारण यह घटना घटी है।वही विज्ञान के अनुसार प्रत्येक पेड़ो में दो तरह की टिशू होते है एक जाइलम तथा दूसरा फ्लोयम जाइलम का कार्य है जड़ो से पानी को पेड़ के प्रत्येक भाग में पहुँचाना तथा फ्लोयम का कार्य है संतुलित भोजन को पेड़ के सभी भागों में पहुचाना।विज्ञान के अनुसार यदि जाइलम टिशू में खराबी हो जाती है तो टिशू धरती से अधिक पानी शोषित करने लगती है जिससे पेड़ो के तना फट जाती है और पानी तना के रास्ते बाहर निकलने लगती है।