मिथिला हिन्दी न्यूज :-मुस्कान फाउंडेशन के प्रयास से कटिहार मेडिकल कॉलेज में एडमिट बसतोल निवासी पीड़िता सुनीता देवी (उम्र 32)जिनका ऑपरेशन होना था लेकिन हीमोग्लोबिन बहुत ही कम होने के कारण सुनीता देवी का ऑपरेशन नही हो रहा था और चिकित्सक ने पीड़िता के परिवार को तीन यूनिट A+ब्लड उपलब्ध कराने को कहे जिसमे परिवार के द्वारा ही दीपक मुस्कान जी के प्रयास से दो यूनिट ब्लड उपलब्ध कराया गया एवं एक यूनिट कटिहार BSNL में कार्यरत नरेश कुमार जी के द्वारा रक्तदान कराया गया।
रक्तविर नरेश कुमार बताते हैं कि सभी स्वस्थ व्यक्तियों को रक्तदान करना चाहिए यह एक बहुत ही बड़ा पूण्य का कार्य हैं।
संस्थान के संयोजक दीपक कुमार एवं पीड़िता के अभिवावक ने सभी रक्तविर को इस नेक कार्य को करने के लिए कोटि कोटि साधुवाद देते हुए पीड़िता सुनीता देवी की जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना किए।