15 मई 2020
सीतामढ़ी/रीगा थाना क्षेत्र के सिराहीं गांव में हुई मारपीट में एक अधेड़ की मौत गुरुवार की रात्रि को हो गई. मृतक की पहचान वार्ड नं 12 निवासी 65 वर्षीय मोहम्मदीन अंसारी के रूप में हुई है.मृतक एवं ग्रामीण लाल मोहम्मद के साथ पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही रीगा थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया पहूंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इधर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर शाम दोनों घर के बच्चों के बीच आपसी विवाद हुआ. बच्चों का विवाद धिरे धिरे बुजुर्गों तक पहूँच गया. देर रात भी जमकर मारपीट हुई.जहां मोहम्मदीन अंसारी को पट्टीदारों ने जमकर पिटाई की जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक अपने पीछे दो पुत्र एवं दो पुत्री छोड़ गए हैं. मृतक के पुत्र अख्तर अंसारी के फर्दबयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई,जिसमें लालू अंसारी, मंजर अंसारी, फराज अंसारी समेत अन्य आठ लोगों को आरोपित किया गया है. थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है,आरोपित जल ही पकड़े जाएंगे.
Published by-vimal kishor songh