अपराध के खबरें

तरैंयाँ विधानसभा के तीनों प्रखण्डों के आधा दर्जन गाँवों में खाद्य सामग्री का वितरण

क्वारेंटाईन सेन्टरों पर सुविधा के अभाव में प्रवासी नाराज -संगम बाबा

अनूप नारायण सिंह 
पानापुर/तरैंयाँ/इसुआपुर ( सारण ) :- प्रखण्ड स्तर पर पंचायतों में बनाये गये क्वारेंटाईन सेन्टरों पर सुविधा के अभाव में प्रवासियों को काफी कठिनाईयाँ हो रही है वहीं आपदा प्रभारी को प्रत्येक क्वारेंटाईन सेन्टरों पर मेनू के अनुसार जल्द हीं सारी सुविधायें उपलब्ध करानी चाहिये । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैंयाँ विधानसभा के तीनों प्रखण्डों के कुछ गाँवों में जरुरतमंदो के बीच खाद्य सामग्री वितरण के समय कही । वहीं संगम बाबा ने कहा की क्वारेंटाईन सेन्टरों पर व्यवस्था को लेकर प्रवासियों की शिकायतें पंचायतों को बार-बार मिल रही है । वहीं प्रखंड आपदा प्रभारी को चाहिये की स-समय क्वारेंटाईन सेन्टरों सारी सुविधा उपलब्ध करायें । पानापुर प्रखंड के फकुली, क्वार्टर बाजार व इसुआपुर के दरवाँ टोला और तरैंयाँ के शहनवाजपुर व नंदनपुर में संगम बाबा ने खाद्य सामग्री का वितरण किया । मौके पर विभिन्न टोलों में विनय सिंह, छोटन बाबा, विकास यादव, महम्मद नाज अंसारी, अभिषेक बाबा, विकास सिंह, अशोक कुशवाहा, अजमल अंसारी, आलोक कुशवाहा, अवधेश कुशवाहा, गुलफाम अंसारी, सहिदुल्लाह अंसारी, मिथिलेश कुशवाहा मौजूद थे ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live