मधुबनी जिले के जयनगर के वार्ड नंबर छह स्थित विद्यानगर मे किलकारी केयर के चिकित्सक लोगो को निःशुल्क टेली ओपीडी सेवा प्रदान कर लोगो को उपयोगी की सलाह दे रहे है।किलकारी केयर के चिकित्सा पिछले कई दिनों से टेली ओपीडी सेवा के जरिए जयनगर तथा आस-पास के लोगो को चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा रहे है।मोबाइल फोन,व्हाट्सएप ,फेसबुक के जरिए निशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने से गरीब और पीड़ित परिवार के लोगों को काफी लाभ मिल रहा है।किलकारी हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर मिथलेश सिंह ने कहा कि किलकारी हॉस्पिटल में आधुनिक तकनीक से सुसज्जित सभी सुविधाएं उपलब्ध है।यहाँ नवजात शिशु एनआईसीयू के सभी सुविधाएं, कम दिनों तथा कम वजन के नवजात शिशु का इलाज, ऑक्सीजन थेरेपी सीपीएपी मशीन, कृत्रिम श्वास मशीन,फोटो थेरेपी, सम्पूर्ण टीकाकरण एवं सम्पूर्ण जांच सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध है।उन्होंने कहा कि हमारे यहाँ अठारह साल से कम उम्र के बच्चों के सभी बीमारियों का इलाज किया जाता हैं।सुरक्षा के दृष्टि से अस्पताल के सभी कमरे में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है