अपराध के खबरें

हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों को किया गया सम्मानित


पत्रकार प्रतिदिन चुनौतियों का सामना करता है : अमरजीत मौआर

आलोक वर्मा 

नवादा : जिले के स्टेशन रोड स्थित दैनिक समाचार नवबिहार दूत के जिला संवाददाता अनंत कुमार के कार्यालय में एक सादे समारोह आयोजित कर समाचार पत्र से जुड़े संवाददाताओं को संपादक अमरजीत मौआर के द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस पर मोमेंटो एवं संवाददाता पहचान कार्ड देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर नवबिहार दूत के पत्रकारों की एक आपसी बैठक किया गया । जिसमें सभी प्रखंडों के संवाददाता उपस्थित हुए और बेहतर खबर संकलन को लेकर उन्हें सम्मानित किया गया। लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए नवादा में नवविहार दूत समाचार पत्र का सर्कुलेशन एवं अन्य बातों पर चर्चा हुआ । सभी संवाददाताओं ने अपने-अपने प्रखंड में अखबार को लेकर समस्याओं और जरूरत पर अपना बिचार दिया । इस मौके पर संपादक अमरजीत मौआर ने कहा हम स्थानीय पत्रकारों, पाठकों एवं विज्ञापनदाताओं के सहयोग से महज एक वर्ष में ही अपनी एक अलग पहचान दिया है । आज हमारा यह अखबार जो भी उपलब्धियां हासिल किया है इसमें सभी संवाददाताओं का भूमिका अहम है । इस मौके पर संपादकीय सदस्य मनीष कमलिया ने भी अपने विचार साझा किया तथा पत्रकारों के प्रति प्रेम भाव प्रकट किए। कार्यक्रम को नवादा जिला ब्यूरोचीफ सुनील कुमार ने संबोधित करते हुए कहा हिन्दी पत्रकारिता पर आज जो हमारे अखबार द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित कर स्थानीय संबंधित पत्रकारों को सम्मान करने का जो काम किया गया है वह काफी सराहनीय है । पत्रकार अपने जीवन की खुशियों को त्यागकर जिस तरह जनसेवा और जनहितकारी मुद्दा को उठाकर पटल पर लाते हैं वह संघर्ष भरा होता है । पत्रकारों को नित नए चुनौतियों से गुजरना पड़ता है । इस अवसर पर जिला संवाददाता अनंत कुमार , आलोक वर्मा , फोटोग्राफर गुड्डू सिंह, दिनेश कुमार पिंकू ,सनोज कुमार संगम, नीतेश कुमार, निर्भय कुमार , मुकेश कुमार, रामनरेश दास, विवेक कुमार, सतीश मिश्रा ,अनिल शर्मा ने अपना विचार दिया ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live