सीतामढ़ी ,बिहार (मिथिला हिंदी न्यूज कार्यालय 06 मई 20) सीतामढ़ी से पुपरी की ओर आ रही पुपरी अनुमंडल पुलिस अधिकारी की गाड़ी जो किसी कारण एकाएक अनियंत्रित हो गई जिसके कारण पुपरी डीएसपी की सरकारी गाड़ी बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस हादसे में डीएसपी संजय कुमार पांडे बाल-बाल बच गए हैं.
वहीं इस हादसे में डीएसपी समेत उनके ड्राइवर और गार्ड को हल्की चोटें आई है. हादसा मौला नगर के मुख्य सड़क की है, जहां अनुमंडल अधिकारी डीएसपी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई.
बताया जा रहा है कि पुपरी डीएसपी संजय कुमार पांडे अपनी सरकारी गाड़ी से गार्ड के साथ पुपरी से सीतामढ़ी लौट रहे थे. तभी मौला नगर के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानिय पुलिस की टीम पहुंची है. वहीं गाड़ी में सवार डीएसपी समेत गार्ड औऱ ड्राइवर सुरक्षित हैं.