आलोक वर्मा / मन्नू कुमारी
नवादा : जिले के हिसुआ नगर के अंदर बाजार स्थित एक रूई दुकान में आगा लगने से लाखों रुपये की क्षति हुई है । आगलगी की कारणों का पता नहीं चल सका है। आशंका जताया जा रहा है कि मोटर पम्पसेट में शॉर्ट-सर्किट के वजह से आग लग गयी होगी । जानकारी के अनुसार धीरज कपड़ा दुकान में सोमवार 6 बजे अचानक आग लग गयी जिसमें लाखों रुपये का रूई एवं कपड़ा समान जलकर राख हुआ है । दुकान संचालक धीरज कुमार ने बताया कि दुकान दुकान से रात्रि में धुआं निकल रहा था तो उसके छत पर रह रहे लोगों ने उन्हें सूचना दिया कि उनके दुकान में आग लग गया । जब वे दुकान आकर देखा तो आग की लपेटे तेज थे स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की खूब मशक्कत किया तबतक सारे कपड़े एवं रूई जल चुके थे । घटना के बाद हिसुआ थाने को आगलगी की सूचना दिया गया लेकिन दमकल आने के पूर्व सारा समान जल चुका था ।