बिनोद कुमार की रिपोर्ट
मिथिला हिन्दी न्यूज टीम :- सरकार के नियमों को अनदेखा कर एक मल्टी लेवल मार्केटिंग बिजनेस क्षेत्र में लाई गई है ।और उसमें मनी रोटेशन के प्लान के ऊपर काम किया जा रहा है. और लोगों को लूटने का काम किया जा रहा है, सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक कोई भी कंपनी जो नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ी हुई है उसमें मनी रोटेशन की क्रिया को नहीं करना है, लेकिन सभी नियमों को दरकिनार करते हुए कई कंपनी भारत के कई राज्ये में अपनी गोरखधंधा को फैला रखी है। जो लोग कंपनी के साथ जुड़े थे उनका कहना है कि यह कंपनी जिले के हजारों लोगों का पैसा को चंपत कर चुकी है.यह कंपनी अब तक कई लाखों का गवन कर चुकी है और जनता को मूर्ख बनाकर ठेंगा दिखाने का काम कर चुकी है .कई कंपनी से जुड़े जानकार बताते हैं कि कंपनी के ऐसे लोगों को मूर्ख बनाकर पैसे की उगाही कर अपने पल्ले को झाड़ लिया है. जब इस क्षेत्र में पैसा देने की बात हुई तो इस तरह की घटना सामने आई है बताते चलें कि यह कंपनी अभी भी देश के अन्य क्षेत्रों में चल रही है कई कंपनी से जुड़े लोग सभी लोगों से अपील कर रहे हैं कि आप लोग इस तरह की कंपनी से ना जुड़े क्योंकि हम सभी तो ठगी का शिकार हो चुके हैं आप सतर्क रहें।
Published by Amit Kumar