आलोक वर्मा
नवादा जिले के रजौली में शनिवार को थानाक्षेत्र के दरियापुर गावँ से हत्या के आरोपित मामले में फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि हत्या के आरोपित भरत राजवंशी दरियापुर गाँव में घूम रहा है।जिसके बाद एसआई संजय कुमार सिन्हा को उक्त स्थल पर भेजा गया।और उसके बाद गिरफ्तार कर थाना लाया गया है जहाँ हत्या से संबंधित आवश्यक पूछताछ की जा रही है जिसके बाद उसे जेल भेजा जाएगा।
बताते चले कि 27 अप्रैल को थानाक्षेत्र के मांगोंडीह गांव में मोबाइल चोरी करने के मामले में युवकों के बीच जमकर मारपीट हुआ था जिसमें दो युवक शिवम कुमार और रोहित कुमार घायल हुए था लेकिन शिवम के सर में गहरा चोट लगा था जिसे बेहतर इलाज के लिए चिकित्सको ने पावापुरी स्थित वर्दमान मेडिकल अस्पताल रेफर किया था जिसके बाद इलाज के क्रम में ही मौत हो गई थी।जिसके बाद मृतक के भाई मनोज कुमार ने लिखित आवेदन देकर हाथोंचक गढपर के रामअवतार राजवंशी, लक्ष्मण राजवंशी, भारत राजवंशी, बाला राजवंशी, भूखन मुसहर, कारू तुरिया, लखन तुरिया, दिनेश राजवंशी और रमन राजवंशी के विरुद्ध मार पीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाया था।जिसके बाद शनिवार को एक आरोपित भरत राजवंशी को दरियापुर से गिरफ्तार किया गया।