संपोषित शिक्षक कर्मचारी कल्याण महासंघ पटना के अध्यक्ष प्रो गणेश प्रसाद सिंह एवं प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता प्रो० पी०के० झा "प्रेम" विशेष रूप से आभार प्रकट किया
उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 मई,20 )।प्रखंड के उजियारपुर स्थित महाविधालय एम० आर० जनता कॉलेज के वर्तमान प्राचार्य प्रो० राम बाबू राय के हवाले से मीडिया प्रभारी प्रो० प्रवीण कुमार झा "प्रेम" ने बताया कि प्रभारी प्राचार्य महाविधालय के आन्तरिक संसाधन (आय) से पिछले दो मास जनवरी और फरवरी 2020 माह का वेतनमान का वितरण आर, टी, जी, एस के माध्यम से शिक्षा विभाग के निर्गत पत्र के आलोक में वरीय शिक्षक प्रो० राम विवेक साह के सहमति से सरकार के लाँक डाउन और सोशल डिस्टेंस के नियमों का अनुसरण करते हुए कर दिया। साथ ही राष्ट्रीय आपदा के इस घड़ी में महाविधालय के विकास कोष से एकावन सौ पी, एम, केयर फंड तथा एकावन सौ मुख्य मंत्री राहत कोष में आर,टी,जी,एस के माध्यम से जमा करा दिया है ं।
प्रभारी प्राचार्य के इस नेक कार्यो के लिए बिहार इंटरमिडियेट शिक्षक एवं कर्मचारी महासंघ के कॉलेज इकाई के अध्यक्ष प्रो० एच०सी० राय, सचिव प्रो० शिव शंकर चौधरी, संरक्षक प्रो० राम बाबू रजक, कोषाध्यक्ष प्रो० ओम कुमार सिंह सहित सभी कर्मी उन्हें साधुवाद देता है। तथा प्राचार्य प्रो राम बाबू राय की इस पहल का वितरण संपोषित शिक्षक कर्मचारी कल्याण महासंघ पटना के अध्यक्ष प्रो गणेश प्रसाद सिंह एवं प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता प्रो० पी०के० झा "प्रेम" विशेष रूप से आभार प्रकट करता है तथा सम्पूर्ण बिहार के वितरहित संस्थानों के प्रचार्यो से आग्रह करता हैं कि आप भी विपदा के इस घड़ी में मानवता के संरक्षण में अपनी मौजूदगी सुनिश्चित करें। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma