सभी पंचायतों को मिले कोरोना बचाव के लिए नौ लाख दस हजार रुपए!
मोरवा/समस्तीपुर वार्ता
मिथिला हिन्दी न्यूज बिहार राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा पंचम वित्त आयोग के तहत वेस्विक महामारी कोरोना बीमारी से बचाव के लिए सभी पंचायतों को नौ लाख दस हजार रुपए की राशि आवंटित कर दी गई है।इसके बाद भी अधिकांश पंचायतों के मुखिया के द्वारा पंचायत के आम लोगो में साबुन और मास्क का वितरण नहीं किया जा रहा है। और सभी पंचायत को सभी आइसोलेशन सेंटर को समय समय पर सैनिटाइजर करने को कहा गया है , वही सभी परिवार को कम से कम एक साबुन और चार मास्क वितरण का आदेश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया है। जिस परिवार में अधिक लोग हैं वहां सभी व्यक्तियों को मास्क उपलब्ध कराना है। इसके बाद भी प्रखंड के अधिकांश पंचायतों के मुखिया के द्वारा मास्क और साबुन का वितरण नही किया गया है , अधिकतर मुखिया के द्वारा मनमानी किया जा रहा है, यही नहीं आइसोलेशन सेंटर में रहने वाले क्वॉरेंटाइन को भी मास्क और साबुन नहीं दिया जा रहा है। इसकी शिकायत मिलने पर बीडीओ शिवशंकर राय ने सभी मुखिया को अविलंब साबुन और मास्क वितरण जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है। कुछ मुखिया द्वारा मास्क एवं साबुन बाँटा भी गया है और कुछ मुखिया आपना उल्लू सीधा करने में लगे रहते है, वही राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के आदेश का पालन नहीं किए जाने पर दोषी मुखिया के विरुद्ध अविलंब कार्रवाई की चेतावनी दी है।