मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक का रिजल्ट की घोषणा बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्नंदन वर्मा द्वारा कर दी गई है। बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2020 में कुल 80.59 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है। इस साल मैट्रिक परीक्षा में कुल 14,94,071 विद्यार्थी शामि हुए जिनमें 729213 छात्र और 7,64,858 छात्राएं थीं। समस्तीपुर के दुर्गेश ने दूसरा स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। उन्हें 480 अंक मिले। जबकि पहले स्थान पर रहे हिमांशु राज को 481 अंक मिले हैं। दुर्गेश एसके हाईस्कूल जितवारपुर के छात्र हैं।बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में सीतामढ़ी का अंशुमान कुमार छठा स्टेट टॉपर आया है। इस साल टॉप 10 में 41 छात्र-छात्राओं को जगह मिली है। टॉप 10 में 10 लड़कियां और 31 लड़के हैं। टॉप 10 के 41 में से सिर्फ 3 सिमुलतला के हैं और इस बार टॉपर की फैक्ट्री सिमुलतला पिछड़ गया है।!