अपराध के खबरें

सिवान के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रुके प्रवासियों के लिए दिन-रात निगरानी कर रहे हैं जदयू नेता

अनूप नारायण सिंह 

सिवान के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रुके प्रवासियों के लिए दिन-रात निगरानी कर रहे हैं वरिष्ठ जदयू नेता अजय सिंह सिवान सांसद कविता सिंह ने प्रखंड स्तर पर निगरानी के लिए बना रखी है कार्यकर्ताओं की कमिटी. जहां कहीं से भी कोई शिकायत आ रही है खुद अजय सिंह उसकी निगरानी कर रहे हैं. दरौंदा विधानसभा के कई सेंटरों पर आज खुद अजय सिंह पहुंचे थे जहां उन्होंने वहां ठहरे प्रवासियों के संग खाना भी खाया तथा उन्हें मिल रही मूलभूत सुविधाओं का मुआयना भी किया जहां कहीं शिकायत मिली संबंधित अधिकारियों से उसे सुधारने का आग्रह भी किया इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अजय सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी भी कीमत पर लोगों के जान के साथ खिलवाड़ करने को तैयार नहीं है वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री सभी सेंटर पर नजर रखते हुए हैं स्थानीय जनप्रतिनिधियो पर भी उनकी नजर है सिवान सांसद कविता सिंह ने प्रखंड स्तर पर कमेटी बनाकर सेवा के लिए पहल की है दड़ौदा विधानसभा में भी खुद कमान संभाले हुए हैं जहां कहीं से भी किसी व्यक्ति के द्वारा कोई शिकायत या सहायता के लिए फोन किया जा रहा है उसे अविलंब सहायता भी प्रदान की जा रही है उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में राजनीति करना उचित नहीं सभी लोगों को मिलकर मानवता की सेवा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना के चैन को तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंस जरूरी है जो बाहर से आ रहे हैं उन्हें संयम से रहने की जरूरत है किसी के पास गांव में आने की जरूरत नहीं है जिस तरफ से बिहार में मामले बढ़े हैं ऐसी स्थिति में सब मिलजुल कर इस महामारी से मुकाबला करना है. सिवान सांसद कविता सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सिवान के लोगों से संयम से रहने की अपील की है उन्होंने कहा है कि किसी भी तरह की बहकावे व भ्रामक खबरों पर विश्वास नहीं कीजिए शासन प्रशासन पूरी तरह सजग है. उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र के पंचायत स्तर तक वे प्रतिदिन जनप्रतिनिधियों से कार्यकर्ताओं से नियमित बात कर रही हैं अजय सिंह खुद पूरे जिले में मोनेटरिंग कर रहे हैं 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से लोगों की सहायता के लिए वे लोग सजग है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live