खगड़िया डीएसपी आलोक रंजन, अलौली थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह, मानसी थाना प्रभारी संजय विश्वास सहयोगी जयप्रकाश सिंह ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को दी जानकारी
खगड़िया, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 मई,20 )। जिले के अलौरी प्रखंड में विगत् दिनों हुऐ माकपा नेता जगदीश चंद्र बसु के हत्याकांड में संलिप्त
समशेर मुखिया की गिरफ्तारी की जानकारी खगड़िया डीएसपी आलोक रंजन, अलौली थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह, मानसी थाना प्रभारी संजय विश्वास सहयोगी जयप्रकाश सिंह ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दिया । मालूम है कि जिले के अलौली थाना क्षेत्र में बीते 11 अप्रैल 2020 को मध्य विद्यालय कोकराह के निकट माकपा नेता जगदीश चन्द्र बसु की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई थी । हत्या के बाद से मुख्य आरोपी शमसेर मुखिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह जगह दबिश दे रही थी. देर रात सदर डीएसपी आलोक रंजन (Alok Ranjan, DSP) के नेतृत्व में जिला एसटीएफ की टीम और अलौली पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 25 हजार के इनामी अपराधी शमशेर मुखिया उर्फ़ राजू को गंगौर थाना के कोनिया गांव से एक देशी कट्टा और पांच जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । पुलिस के लिए उसकी गिरफ्तारी एक चुनौती बन गई थी । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अंगद कुमार यादव की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।
Published by Rajesh kumar verma