पानापुर और इसुआपुर के गाँवों में राहत सामग्री का वितरण
पानापुर/इसुआपुर ( सारण ) :- कोरोना संक्रमण काल के बीच हीं अब हमें सजग व सतर्क होकर जीवन यापन करना होगा । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर व इसुआपुर प्रखण्डों के गाँवों में राहत सामग्री वितरण के दौरान कही । वहीं संगम बाबा ने कहा की गाँव में किसानों को अब खेती को हीं ज्यादा बढावा देना होगा । शुक्रवार को पानापुर प्रखंड के पानापुर गाँव के दलित-पिछङा बस्ती और इसुआपुर के गम्हरियाँ, मुङवाँ व गलिमापुर डिह गाँव के दलित-पिछङा बस्तियों में संगम बाबा ने जरुरतमंद परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया । मौके पर विभिन्न गाँवों के पानापुर में अरुण साह, वार्ड सत्येंद्र यादव, चन्द्रिका माँझी, मनोज भगत, एकबाल साह, बिरजू साह, धनौती शशि बाबा, गम्हरियाँ में राजू राम, बिरेन्द्र राम, डा० प्रेम पंङित, चन्द्रशेखर राम, हरेन्द्र राम, विपीन राम, चंदन राम, गोविन्दा राम, संतोष महतो, संतोष साह, अजय साह मुङवाँ में संतोष राय, संदेश राम, रंजन राम, दिपक राय गलिमापुर में उमेश ठाकुर पंचायत ( समिति सदस्य ), सोनू ठाकुर, विक्की ठाकूर, दिलिप ठाकूर, राजू प्रसाद रस्तोगी मौजूद थे ।