समस्तीपुर के मुसापुर पंचायत की रहने वाली निधि को भाजपा महिला मोर्चा का मीडिया प्रभारी नवनियुक्त किया गया ! भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष गीतांजलि जी के द्वारा मनोनीत पत्र जारी किया गया ! महिला के अधिकारों को लेकर समर्पित निधि स्पोर्ट्स के क्षेत्र में एवं अपनी रंगोली कला से बिहार का नाम नेशनल लेवल पर रौशन कर चुकी हैं साथ ही साथ यह समाजसेवा से जुड़ी हुई हैं कात्यायनी सेवा संस्थान की सचिव होते हुए इन्होंने बहुत सारे समाजसेवा क्षेत्रों में काम किया है ! इनकी उपलब्धि को देखते हुए एनजीओ के लोगों में , खेल से जुड़े लोगों में एवं कला क्षेत्र से जुड़े लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला और सभी लोगों ने इन्हें बधाई दी,इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इस दायित्व को भली भाँति निभाने की विश्वास जताया है
Published by Amit kumar