राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मजदूरों से दीप प्रज्वलित कर मजदूर दिवस मनाया गया
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 मई,20 ) । जिले के वारिसनगर प्रखंड के गोही पंचायत सरकार भवन पर वर्तमान मुखिया राजेश कुमार सहनी की अध्यक्षता में 01 मई को राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मजदूरों से दीप प्रज्वलित कर मजदूर दिवस मनाया गया मुखिया राजेश सहनी ने भारत के तमाम मजदूर श्रमिक भाई को अपनी ओर से मजदूर दिवस पर हार्दिक शुभकामना दी और खाद्यान्न पदार्थ नहीं दान किया और आगे बताया कि राष्ट्र के निर्माण में इन गरीब श्रमिक मजदूर का बहुत बड़ा योगदान है राष्ट्र निर्माण में मजदूर लोग अपना खून पसीना एवं जान तक लगा देते हैं लेकिन इनके परिवार के निर्माण में आर्थिक शैक्षिक स्वस्थ इत्यादि मूलभूत सुविधाएं से इन लोगों को दूर रखा जाता है राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार से मुखिया राजेश कुमार सहनी ने मांग करते हुए कहा कि इन गरीब मजदूरों को सरकार द्वारा चलाई जा रही सारी मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए इस कोरोना महामारी के समय में मजदूर के सामने काम नहीं मिलने के कारण भुखमरी की संकट उत्पन्न हो गई है इसलिए सरकार छोटी-छोटी समूहों में कारखाना चला कर उसे सामाजिक दूरी बना कर मजदूरों को काम दिलवाले बाहर के प्रदेशों में गरीब मजदूरों को जल्द बिहार लाने की व्यवस्था करें इस मौके पर पूनम देवी, रवीना खातून, आलमगीर, सुरेंद्र कुमार साह ,एवं इत्यादि दर्जनों श्रमिक एवं मजदूर गोरी पंचायत भवन पर मौजूद होकर मजदूर दिवस में भाग लिया । समस्तीपुर कार्यालय से सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma