25/5/2020
विमल किशोर सिंह
(मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय)
शिवहर/जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, प्रभारी पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी आरिफ़ हसन ने ईद उल फितर पर्व की शिवहर जिला वासियों को मुबारकबाद दी है. उन्होंने गुजारिश की है कि इस पर्व को आपसी प्रेम, भाईचारा और खुशियों के साथ मनाया जाना चाहिए ताकि राष्ट्रीय एकता और सामाजिकसद्भावना को मजबूती मिले. यही दुआ है कि जिले में सुख शांति और समृद्धि का माहौल कायम रहे ताकि शिवहर तरक्की की राह पर अग्रसर बढ़ता रहे.
सभी पदाधिकारियों ने जिला वासियों से अपील किया है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के संक्रमण को फैलाव से बचाने को लेकर सामाजिक दूरी अति आवश्यक है, इसे ध्यान में रखते हुए ईद पर्व सादगी पूर्वक मनाएं एवं मुंह पर मास्क जरूर लगाएं.