मिथिला हिन्दी न्यूज इसुआपुर/बनियापुर ( सारण ) :- क्वारंटाईन सेन्टरों में जगह के अभाव में पंचायत के दर्जनों स्कूलों में प्रवासी अपने आपको क्वारेंटाईन किये हुये हैं जहाँ सरकारी सुविधा की व्यवस्था होनी चाहिये । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने प्रखंड के उसुरी खुर्द, डटरा यादव टोला, डटरा दक्षिण यादव टोला, उसुरी कला, पिपरहियाँ, रामचौरा उर्दू, नवादा मठिया, नवादा पश्चिम टोला के स्कूलों में ठहरे प्रवासियों के हाल-खबर लेने के क्रम में कही । संगम बाबा ने ये भी कहा की पंचायत के यत्र-तत्र स्कूलों में ठहरे प्रवासियों के लिये भी समुचित व्यवस्था होनी चाहिये । प्रखंड के रामचौरा, शामपुर, बंगरा के साथ-साथ बनियापुर के छपियाँ मुस्लिम टोला में भी जरुरतमंद रोजेदारों के बीच मुखिया संगम बाबा ने इफ्तार की आवश्यक खाद्य सामग्री का वितरण किया । मौके पर विभिन्न गाँवों में जावेद अख्तर, हैदर अली, अजीत सिंह कुशवाहा, इमाम हुसैन, गौसी आलम, मुकेन्द्र गिरि, जीतेश सिंह, राजेश सिंह, मृत्युन्जय गुप्ता, अंसार अहमद, अरमान अली, किस्मत अली, हसनैन अली, नौशाद आलम, सोनू आलम मौजूद थे ।