दरभंगा,बिहार(मिथिला हिंदी न्यूज कार्यालय 06 मई 20)दरभंगा जिला के जाले प्रखंड में जाले बजरंग दल द्वारा आज दूसरे दिन भी जरूरतमंदों के बीज बांटा गया राहत सामग्री।आज पूरा विश्व के साथ देश व्यापी लोकड़ाऊंन चल रही है तथा वर्तमान में पूरा देश वैश्विक आपदा कोरोना जैसी महामारी से जूंज रही है इसी बीच जाले प्रखंड में जाले बजरंग दल के द्वारा लोगो के बीच हर जरुतमंद समान को लोगो के उल्लाब करवाने की कोशिश कर रहे है,यह कार्यक्रम रंगनाथ ठाकुर हेमंत झा जी विशनाथ चौधरी एवं उमेश सिंह जी के द्वारा बजरंग दल जाले के ओर से जाले प्रखण्ड के पूर्वी पंचायत ,हरिजन बस्ती में नित्य दिन की जैसे आज भी जाले बजरंग दल की ओर से गरीब,निर्धन, असहाय ,जरूरतमंद लोगो के बीच सूखे राशन ,मास्क, सेनिटाइजर का वितरण किया गया । कार्यक्रम के दौरान जाले प्रखंड के विश्व हिन्दू परिषद् के महामंत्री रंजीत झा ने मानव की जैसे हरिजन बस्ती को गोद ले लिया है तथा उन्होंने लोगो से अपील किये की सोशल डिस्टेंसिग का पालन करे तथा घरों में रहे, अनजान लोगों से दूर रहे,तथा सभी को आश्वासन दिया कि जरुतमंदो को हर संभव मदद किया जाएगा । इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ता कमोद झा ,समधिनिया के संयोजक सुदर्शन मंडल ,चुन्नू झा ,राजेश महतो, मनंजय झा,विकास झा लीपेंदर ओझा, विवेकानंद ठाकुर, इंद्रजीत महतो,,सुभाष कुमार यादव ,दुर्गेश ठाकुर, जय कुमार मंडल एवं विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे और वे लोग जरुतमंदो के बीच जाले के विभिन्न जगहों पर अपनी सेवा दे रहे है।