बलरामपुर कटिहार से जगन्नाथ दास की रिपोर्ट।
बलरामपुर /कटिहार :-मंगलवार को एसटीइटी परीक्षा रद्द करने के फैसले के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रदेश के आह्वान पर पूरे प्रदेश में अभाविप कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार और बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर के खिलाफ़ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए। कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी व विरोध किया वही सोशल मीडिया पर भी इस विरोध का काफी समर्थन मिला मंगलवार को ट्विटर पर #ABVPforSTET नंबर 1 पर ट्रेडिंग में रहा इस पर अभाविप बलरामपुर के प्रखंड संयोजक ने कहा कि परिषद के इस आंदोलन को सोशल मीडिया पर भी काफी समर्थन मिल रहा है सोशल मीडिया पर भी इसका बहुत ज्यादा फायदा हुआ है लेकिन सरकार अगर इस पर कोई कड़ा कदम नहीं उठाएगी तो आगे इससे भी तेज और उग्र आंदोलन होगा।