अपराध के खबरें

पुपरी मैट्रिक शिक्षक संघ द्वारा किया गया बैठक हुई लोकडाऊंन पर विशेष चर्चा

बादल राज

सीतामढ़ी,बिहार(मिथिला हिंदी न्यूज कार्यालय 31 मई 20)आज सीतामढ़ी के पुपरी में "पुपरी मैट्रिक शिक्षक संघ" द्वारा सोसल डिस्टेंसिंग के साथ किया गया बैठक। यह बैठक की श्री कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में हुई।अध्यक्ष महोदय ने वैश्विक महामारी कोरोना जैसी गंभीर महामारी से बचने हेतु विचार रखे तथा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी शिक्षकों से रहने की अपील किये ।इस बैठक में मुख्यतः मध्यम वर्गीय शिक्षको के आर्थिक स्थिति पर लोकड़ाऊंन के कारण जो क्षति हुई है उसके निवारण पर चर्चा किया है तथा श्री अध्यक्ष जी ने कहा कि पुपरी मैट्रिक शिक्षक संघ के द्वारा अधिकारी को सूचना दिया जाएगा जिसमे सोशल डिस्टेंसिंग ,मास्क,सेनेटाइजर ,सिमित संख्या में बच्चों के पढ़ाई हेतु कोचिंग का संचालन अनुमति के बाद किया जाएगा ।वहीं अध्यक्ष द्वारा यह निर्णय लिया गया कि संस्थान में अध्ययनतरत बच्चे को लोकड़ाऊंन अवधि की कोचिंग फीस माफ कर दिया जाएगा।वही संघ के कोषाध्यक्ष ने सभी शिक्षको से अनुरोध किया कि इस वैश्विक आपदा में ज्यादा घर अनावश्यक बाहर न निकले जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकले तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे इस बैठक में पुपरी मैट्रिक शिक्षक संघ के सदस्य संजीत सहनी, गणेश कुमार निराला,रंजन दास, दीपक कुमार,संतोष कुमार सुमन,दिनेश निराला,मनीष मिश्रा, छोटू कुमार इत्यादि शिक्षक शामिल थे। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live