खेत में जानवर चलें जाने का विरोध करना पड़ा मंहगा , दबंगों ने पीट-पीटकर किया हत्या
नवादा : जिले के रजौली थानाक्षेत्र के नीमा तांड ग्राम में एक अधेड़ व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दिया गया है । मृतक का गुनाह सिर्फ इतना था कि उनके खेत में जानवर घुस गया था जिसको वह अपने खेत से हांककर बाहर किया था । पुलिस के सहयोग से मृतक को जख्मी हालत में स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना के बाद मृतक के परिजन हकलान है । कुछ भी बयान देने से इनकार कर रहे हैं । मृतक का एक 17 वर्षीय पुत्र अमन कुमार ने कहा मेरे पिता ने एक बच्ची को खेत में जानवर चराने से मना किए तभी साहिल यादव , रंजित यादव , किरो यादव समेत लगभग एक दर्जन लोग आकर मेरे पिता के साथ मारपीट किया । परिजनों द्वारा थाने में अभीतक कोई लिखित प्रतिवेदन नही दिया गया है । परिजनों के निशानदेही पर आधा दर्जन आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर थाने लायी है । इस मामले किसी प्रकार की आधिकारिक वाईट नहीं दिया गया है ।