मोरवा प्रखंड क्षेत्र के हलई ओपी क्षेत्र के अंतर्गत बाजितपुर कर्नैल पंचायत के जदयू पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार रौशन पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। घटना के विरोध में पंचायत अध्यक्ष ने हलई ओपी में प्राथमिकी के लिए आवेदन देते हुए चार लोगों को आरोपित किया है। मिली जानकारी के अनुसार राकेश कुमार रोशन अपने घर के निकट काली मंदिर की ओर जा रहे थे। अचानक पिता-पुत्र सहित चार आरोपी मौके पर पहुंचकर घटना को अंजाम दे दिया। प्राथमिकी के अनुसार रामईश्वर राय के बहकावे पर संजय कुमार राय ने लोहे की चैन से गर्दन को बुरी तरह कस कर मार दिया।इसके फलस्वरूप पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार रौशन अपनी मृत्यु निकट जानकर जोर जोर से चिल्लाने लगा। तब तक अन्य आरोपियों ने गले से सोने की चेन छीन ली। एवं अन्य हथियारों से मारने का प्रयास किया गया। पंचायत अध्यक्ष की चिल्लाहट सुनकर ग्रामीण लोग दौड़कर आए। तब सारे आरोपी भाग चुके थे। घटना का कारण यह बतया जा रहा है आइसोलेशन सेंटर बाजितपुर में नई दिल्ली से आने वाले क्वॉरेंटाइन को घर चले जाने की सूचना अन्य लोगों को दिए जाने के कारण आक्रोशित होकर जानलेवा हमला किया जाना बताया जा रहा है। इस घटना के विरोध में रामईश्वर राय, संजय कुमार राय, मंजेश कुमार राय एवं लालबाबू राय केविरुद्ध हलाई ओपी में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है।प्रखंड जदयू अध्यक्ष ने घटना की निंदा करते हुए जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग की गई है। ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।