मधुबनी जिला के जयनगर के स्टेशन रोड के मुजलिया गद्दी रोड में सोमवार की शाम जयनगर पत्रकार संघ की कोरोना महासंकट को लेकर एक जागरूगता बैठक हुई।जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डा. राजकुमार गुप्ता ने किया तथा संचालन संघ के महासचिव सुनील कुमार ने किया।बैठक में सोशल डिस्टेसिंग को प्राथमिकता रखते हुये वक्ताओं ने लोगों से लॉकडाउन व सोशल डिस्टेसिंग के पालन को लेकर अपील किया। वक्ताओं ने कहा कि कोरोना वायरस के वैश्विक संकट में लोगोंं को सेल्फ प्रोटेक्शन की नीति अपनानी चाहिए। ताकि इस महासंकट से लोग शीध्र विजय प्राप्त कर सामान्य जीवन में लौट सके।
#जिसमें पत्रकार समुदाय स्वयं भी सेल्फ पोटेक्शन नीति अपनाने तथा सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखने पर बल दिया गया। बैठक में संघ के मजबूती व कार्यकारिणी के विस्तारित करते हुये अपने अपने स्तर से पत्र,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मिडिया के जरिये लोगों को लॉकडाउन व सोशल डिस्टेनसिंग पालन को लेकर जागरूक करने पर बल दिया गया।इस मौके पर संघ के नये कार्यकारिणी में अध्यक्ष डा.आर.के.गुप्ता,(हिन्दुस्तान),महासचिव सुनील कुमार (दैनिक भास्कर) कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, उपाध्यक्ष लक्की राउत,(सोनभद्र,कसीस टीवी) पंकज कुमार, (प्रभात खबर)श्री प्रकाश प्रसाद,केवल सच ,कोषाध्यक्ष पप्पु पुर्वे,(राष्ट्रीय सागर) सह कोषाध्यक्ष सचिन कसेरा,मुख्य सचिव सुमित राउत,सचिव सुभाष सिंह यादव,कार्यकारणी सदस्य धुरन दास, शिवशंकर चौधरी संयुक्त सचिव गुड्डू गुप्ता, अनुराग कुमार समेत अन्य सदस्य के कार्यकारिणी का गठन भी किया गया।