नवादा-: बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री सह राजनैतिक जन चेतना दल के अध्यक्ष प्रोफेसर के0 बी0 प्रसाद के बड़े पुत्र आनंद प्रिय देव ग्रामीण फाउंडेशन के सीनियर मैनेजर ने गोविंदपुर प्रखंड के हारनारायणपुर गांव पहुंचकर ग्रामीणों के साथ सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर एक बैठक किया और लोगों की लॉक डाउन में हो रही समस्या से रूबरू हुए। इस वैश्विक महामारी मे गरीब जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता के लिए एक सूची तैयार करवाएं, और गरीबों को आर्थिक मदद में 4500रू उनके खाते में देने की बात कही तथा लोगों को वैश्विक महामारी क्रोना के बारे में विस्तार से बताते हुए विभिन्न सावधानियां बरतने की बात कही जिसमें बताया हर घंटे पर साबुन से हाथ धोना, एक दूसरे से सोशल डिस्टेंस में रहना , खाना खाने से पहले साबुन से जरूर हाथ धोने इस सलाह दिया हाथी विभिन्न सावधानियां बरतने की बात कही ग्रामीण फाउंडेशन के सीनियर मैनेजर आनंद प्रियदेव ने बताया कि लॉक डाउन में गरीब लोगों की हो रही आर्थिक समस्या को देखते हुए सहायता करने के उद्देश्य से गरीब जरूरतमंद लोगों के बैंक खाते में 4500रू भेजा जा रहा है ताकि लोग अपनी जरूरत को पूरा कर सकें। साथ ही कहा कि मेरे साथ मेरे परिवार के सभी सदस्यों ने अपने छ: महिने का वेतन नवादा जिले के गरीब जनता के बीच कोरोना महामारी में बांटने का फैसला किया, और अपना वेतन से सभी गरीब जरूरतमंद की खाते में 4500 ₹भेजा जा रहा है,
बताते चलें कि ग्रामीण फाउंडेशन के सीनियर मैनेजर आनंद प्रिय देव के पिता प्रोफ़ेसर के0 बी0 प्रसाद के द्वारा नवादा जिले में पहले भी लोगों के जरूरत के अनुसार कई तरह के सहायता किया गया। और आज उनके बेटे आनंद प्रिय देव भी इस वैश्विक महामारी में लोगों को आर्थिक सहायता कर रहे हैं। यह सराहनीय कदम से क्षेत्र के लोग काफी खुश हैं और आनंद प्रिय देव को धन्यवाद आशीर्वाद देते नहीं थक रहे हैं।
मौके पर संजय यादव आनंदी यादव सचिन कुमार रोहित कुमार अवधेश यादव सीताराम यादव मुसाफिर यादव अरविंद पांडे आदि के साथ दर्जनों महिला-पुरुष मौजूद थे।