जिला प्रशासन के सूचना पर पुलिस ने फर्जी ट्विटर बनाने वाले युवक को किया गिरफ्तार
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 09 मई,20 )। जिला अंतर्गत उजियारपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक युवक की गिरफ्तारी साइबर अपराध के जुल्म में किया गया है । युवक डीएम व डीजीपी के नाम से फर्जी ट्विटर एकाउन्ट बना के चलाता था । जिससे बिहार के पुलिस महानायक डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे हैरान थे लेकिन उन्होंने कह दिया था अपराधी आकाश में हो या पाताल में उसे ढूंढ निकाला जाएगा और कानून क्या चीज है उसे यह बताया जाएगा। अंततः आज युवक पकड़ा गया । युवक की पहचान उजियारपुर थाना के पतैली निवासी उपेंद्र महतो का पुत्र संजय कुमार के रूप में हुई है। वहीं इस घटना की पुष्टि करते एसडीपीओ दलसिंहसराय कुंदन कुमार ने उजियारपुर थाना पर प्रेसवार्ता कर बताये कि इसकी सूचना मिलने पर उजियारपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर शनिवार को इसे गिरफ्तार किया । वहीं फर्जी एकाउंट से डीएम समस्तीपुर के असली एकाउंट पर किसी कृषि संबंधी पोस्ट किया था । उसके बाद हरकत में आई प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुदर्शन कुमार चौधरी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma