अपराध के खबरें

जयनगर हाईस्कूल में एसडीएम व बीडीओ ने खाना चख कर किया गुणवत्ता की जांच क्वारंटीन में भर्ती लोगो को दो सौ को दिया गया सुविधा किट

पप्पू कुमार पूर्वे 

बिहार राज्य से बाहर रोजगार हेतु गए प्रवासी मजदूर कामगार इन दिनों काफी संख्या में गृह जिला में आ रहे हैं। सभी प्रवासियों को 21 दिनों तक संगरोध हेतु क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न क्वारेंटाइन सेंटरों पर साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल व भोजन की व्यवस्था की जा रही है।आने वाले प्रवासियों को क्वारंटाइन कैम्प में निबंधन के उपरांत प्रशासन के द्वारा डिग्निटी किट भी दिए जा रहें हैं, जिसमें दैनिक जरूरत के सभी सामान है। आज जिले के विभिन्न प्रखंडो के प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन कैम्प में आगंतुकों के बीच डिग्निटी कीट का वितरण किया गया।इसी कड़ी में जयनगर के अनुमण्डल पदाधिकारी श्शंकर शरण ओमी एवं जयनगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती चन्द्रकांता के द्वारा संयुक्त रूप से उच्च विद्यालय जयनगर में बने क्वारंटाइन कैम्प का निरीक्षण किया तथा प्रवासियों को उपलब्ध करायी जा रही भोजन को खा कर उसके गुणवत्ता का भी परीक्षण किया गया।यहां तक कि क्वारंटीन सेन्टर के चारों ओर सीसीटीवी फूटेज की व्यवस्था समेत मुख्य गेट पर दो शिक्षक व विकास मित्र समेत पुलिस कर्मी की तैनाती किया गया। केन्द्र की सफाई के लिए सफाई के झाडू व बरनिह का व्यवस्था किया गया है। एसडीएम ने सभी लोगों को आश्वस्त किया कि कोई भी परेशानी पर वे लोग यथा सम्भव सहायता करेंगे। साथ ही किसी तरह के कोरोना से जुड़ा कम्पलेन का सिम्टम पर तुरंत सूचना देने की अपील किया है। मौके पर बीइओ पुनम राजीव, शिक्षक मनोज कुमार समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live