हिंदू संस्कृत में शुभ कार्य के लिए जैसे विद्या के उपासक गणेश जी का आह्वान करते है वैसे ही संपादकीय कार्य प्रारंभ करते समय देव ऋषि नारद जी आह्वान करना प्रथम ही नहीं स्वभाविक है
पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 09 मई,20 )। रिसर्च एंटी करप्शन क्राईम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेश सिंह पाल ने आज कहा कि ब्रह्मा जी के पुत्र ब्रह्मांड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद मोर्निंग जी जो कि संपूर्ण ब्रह्मांड के प्रथम पत्रकार के रूप में जाने जाते है, जो तीनों लोको में कल्याणकारी संदेश वाहक के अलावा लोक संचालक के रूप में मैं भी जाने जाते है देव ऋषि नारद मुनि विद्वान संगीतज्ञ मर्मज्ञ रहस्य को जानने वाले के साथ साथ नारायण भक्त थे । जिनके द्वारा रचित 84 भक्ति सूत्र प्रसिद्ध है । हिंदू संस्कृत में शुभ कार्य के लिए जैसे विद्या के उपासक गणेश जी का आह्वान करते है वैसे ही संपादकीय कार्य प्रारंभ करते समय देव ऋषि नारद जी आह्वान करना प्रथम ही नहीं स्वभाविक है देवर्षि नाराज अन्य ऋषि मुनि से इस प्रकार भिन्न है कि उनका कोई आश्रम नहीं है वे निरंतर भ्रमण करते रहते हैं तथा उनके द्वारा प्रेरित हर घटना का परिणाम लोकहित कल्याणकारी के लिए होता है वर्तमान संदर्भ मैं यदि नारद जी को आज तक विश्व का सर्वश्रेष्ठ लोक संचालक कहां जाए तू कुछ अतिशयोक्ति नहीं होगी । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma