अपराध के खबरें

इसुआपुर के क्वारेंटाईन सेन्टरों को मुखिया संगम बाबा ने सेनिटराईज करवाया

प्रखण्डों में दर-बदर भटकते प्रवासियों की स्थिति घर के न घाट के

प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष व हेल्प सेन्टर की जरुरत

अनूप नारायण सिंह 
इसुआपुर/बनियापुर/तरैंयाँ ( सारण ) :- प्रवासियों की संख्या अब दिन प्रतिदिन गाँवों में बढती जा रही है जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढता दिख रहा है । अब जरुरत है की सुरक्षित रहने के लिये खुद अपने आपको क्वारेंटाईन कर लिया जाये । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर के क्वारेंटाईन सेन्टरों के उत्क्रमित मध्य विधालय भगवानपुर, दरवाँ टोले प्यारेपुर, डटरापुरसौली, सहवाँ और उसुरी खुर्द के स्कूलों को सेनिटराईज कराने के दौरान कही । वहीं मुखिया संगम बाबा ने कहा की प्रवासियों की स्थिति ऐसी हो गई है की न ये घर के रह गये हैं न घाट के । प्रखण्डों में दर-बदर भटकते नजर आ रहे हैं । इनकी सुध तक कोई लेने वाला नही है । वहीं आपदा प्रभारी को चाहिये की एक प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष व एक हेल्प लाईन जारी करें जिससे प्रवासियों को ठहराव के लिये दर-बदर भटकना न पङे । वहीं मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर प्रखंड के रामचौरा, तरैंयाँ के मुरलीपुर व नंदनपुर और बनियापुर के मरीचा में खाद्य सामग्री का वितरण किया । मौके पर विभिन्न गाँवों में नंदनपुर में म० अजमल, अखलाख, नौशाद, मुफीद, इमरान, धीरज पासवान, राकेश राऊत, मुरलीपुर में रीतेश सिंह, रविकान्त, कुन्दन कार्तिक, मुकुल, आजाद पासवान, दिलिप सिंह, जयप्रकाश महतो मरीचा में राजेश सिंह, अजय सिंह, बिरेन्द्र सिंह, पंकज सिंह, हरेन्द्र सिंह, अंकज सिंह, असलम खान, मुन्ना खान, रविन्द्र सिंह, वकिल खान रामचौरा में अजय शर्मा, राहुल शर्मा, विनय शर्मा, म० नूर, नजरे आलम मौजूद थे ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live