अधिकारियों को आवेदन लिख अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने की की मांग
आलोक वर्मा
पकरीबरावां- मामला प्रखंड क्षेत्र के कोनंदपुर पंचायत मुख्यालय का है जहां पंचायत के वार्ड नंबर 9 के वार्ड सदस्य रंजीत कुमार पंचायत के सरपंच नवल किशोर प्रसाद एवं चार समिति सदस्य अशोक कुमार पासवान ने जिलाधिकारी नवादा समेत अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सहित अंचल अधिकारी पकरीबरावां को आवेदन लिखकर जलाशय को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है आवेदन के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि पंचायत के शोभी यादव के पुत्र विनोद कुमार, सरयू सिंह के पुत्र वीरेंद्र सिंह एवं रविंद्र सिंह सहित अन्य द्वारा जलाशय को भरकर अतिक्रमण किया जा रहा है आवेदन में यह भी बताया गया है कि यदि जलाशय भरे जाते हैं तो पंचायत स्तर पर के कई किसानों को सिंचाई में बाधा उत्पन्न हो सकते हैं ऐसे हालात में जलाशय का अतिक्रमण मुक्त कराया जाना अति अनिवार्य है |