पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 मई,20 ) । छात्र नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर लगातार तीसरे दिन भी जारी है गुड्डू बाबा और उनके सामाजिक योद्धाओं का भूख हड़ताल ।पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष व अन्य छात्र नेताओं को पटना पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार कर जेल में जाने के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ता विकास चंद्र गुड्डू बाबा आज लगातार तीसरे दिन अनशन पर हैं. दूरभाष पर उन्होंने बताया कि मंगलवार के दिन पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष व अन्य छात्र शांतिपूर्ण तरीके से पटना विश्वविद्यालय की गेट पर देश के अन्य भागों में फंसे बिहारी छात्रों और मजदूरों को वापस बिहार बुलाने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे इसकी विधिवत सूचना जिला प्रशासन को भी उनके द्वारा दी गई थी बावजूद इनके छात्रों को गिरफ्तार किया गया और अपराधियों की तरह उन्हें जेल भेजा गया. गुड्डू बाबा ने कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर की गई यह कार्रवाई अमानवीय है. भारत के नागरिकों का मौलिक अधिकार है कि वह सांकेतिक रूप से किसी भी चीज का विरोध कर सकते हैं पर सरकार और प्रशासन तानाशाही तरीके से उनकी आवाज को दबाना चाहती है उसी के विरोध में वे अनशन पर बैठे हैं अगर छात्रों को अविलंब रिहा नहीं किया गया तो उनके द्वारा आमरण अनशन प्रारंभ किया जाएगा विकास चंद्र गुड्डू बाबा के आह्वान पर सिवान छपरा गोपालगंज मुजफ्फरपुर बेतिया मोतिहारी गया आरा बक्सर औरंगाबाद बेगूसराय खगड़िया मधेपुरा सहरसा अररिया में समाजिक योद्धाओं की टीम ने भी अनशन प्रारंभ किया है यहां अनशन आज भी 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगा । इससे पहले गुरुवार व शुक्रवार को भी गुड्डू बाबा और उनकी टीम ने अनशन किया था । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma