ईद में गले ना मिलाने व हाथ ना मिलाने की भी लोगो से की अपील।
अलोक वर्मा
नवादा में शनिवार को रजौली स्थित खानकाह तकिया वक्फ कमिटी रजौली के सचिव व अनुमंडल शांति समिति के सदस्य मो अबु सालेह ने रजौली प्रखंडक्षेत्र के सभी मस्जिद व मदरसा के जिम्मेदारों से अपील किया है कि कोरोना महामारी से बचने के लिए एवं कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार के द्वारा बनाये गए जो भी नियम हैं उसमें पूरा सहयोग करने की अपील किया है साथ ही कहा कि जुमा,रमजान व आम दिनों के तरह सभी लोग अपने अपने घरों में ही नमाज अदा करेंगे।अबु सालेह ने जोर देकर ये भी कहा कि ईद के दिन विशेष तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आपस मे ना तो कोई गला मिलेंगे औऱ नही किसी से हाथ मिलाएंगे।हम सभी लोग ऐसा कोई भी कम नही करेंगे जिससे कोरोना का संक्रमण का खतरा बढ़े।