समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 मई,20 )। लॉकडाउन को लेकर कोटा मे फंसे छात्रों को लेकर आज सुबह समस्तीपुर पहुंची पहली ट्रेन। रेल कर्मी ने बताया कि बीस कोच का ट्रेन छात्रों को कोटा से लेकर चली है। सरकार की तरफ से भाड़ा नहीं लिया गया है। छात्रों मे खुशी देखा गया इसके साथ ही छात्रों ने सरकार की तारीफ किया। लॉकडाउन के चलते राजस्थान के कोटा में फंसे छात्र-छात्राओं को लेकर स्पेशल ट्रेन सुबह 7 सात बजे समस्तीपुर जंक्शन पर पहुंची। यह ट्रेन सोमवार को 12 बजे ट्रेन कोटा से दरभंगा के लिए चली थी। बीस कोच के इस ट्रेन में दरभंगा और मधुबनी जिला के लगभग एक हज़ार छात्र सवार थे। दरभंगा स्टेशन पर इनकी स्क्रीनिंग की व्यवस्था गई। स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा जांच के बाद सभी छात्रों को उनके जिलों में बस से भेजा जायेगा,कोटा में फंसे छात्र-छात्राओं ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। सही से खाना नहीं मिल रहा था। खाना बनाने के लिए राशन भी उपलब्ध नहीं था। हॉस्टल में रहने वाली कुछ छात्राओं ने बताया कि डर हमेशा बना रहता था,कि कहीं कोरोना का शिकार न हो जाएं।
बिहार लौटकर छात्र काफी खुश दिख रहे थे। उन्होंने ने बताया की ट्रेन में यात्रा के दौरान उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई, न ही उनसे कोई रेल किराया लिया गया है।
छात्रों ने बिहार सरकार और रेल प्रशासन को घर पहुंचने के लिए धन्यवाद दिया है।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma