आलोक वर्मा
हिसुआ (नवादा) हिसुआ थानाक्षेत्र के रानीपुर ग्राम में एक विवाहिता की हत्या कर शव को जला देने का मामला प्रकाश में आया है । विवाहिता के भाई रवींद्र यादव हिसुआ थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दिया । नवादा जिले के अकबरपुर थानाक्षेत्र के काजी कटा ग्राम निवासी मृतका के 6 भाईयों ने हिसुआ थाने पहुंचकर बताया कि कि उनकी बहन बेबी देवी का विवाह वर्ष 2017 में हिसुआ थानाक्षेत्र के रानीपुर ग्राम निवासी रामाशीष यादव के साथ हुआ था । विवाह काल से ही उनकी बहन को ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था । जिसकी शिकायत अपने मायके में उनकी बहन किया करती भी थी । भाई रवींद्र यादव ने कहा आज शनिवार के दोपहर बहन के ससुराल के पड़ोसियों द्वारा फोन पर सूचना आया कि उनकी बहन बेबी देवी की हत्या कर शव को जला दिया गया है । घटना की सूचना पाकर जब मृतका के मायके के परिजन रानीपुर पहुंचे तो घर छोड़कर ससुराल वाले फरार थे । मृतका के परिजनों ने मृतिका के पति रामाशीष यादव, देवर योगी यादव , नन्द सोनी देवी एवं सास पर हत्या करने का आरोप लगाया है । थानाध्यक्ष राजकुमार ने कहा आवेदन के आधार पर मामले पर कार्रवाई किया जाएगा । संवाद संप्रेषण तक फरार लोगों को धरपकड़ के लिए पुलिस निकल चुकी थी ।