समस्तीपुर/मोरवा:-प्रखंड मुख्यालय पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय लसकारा आपदा करेंनटाइन सेंटर पर गरुवार को
प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आदर्श कुमार एवं डॉ प्रवीण कुमार के द्वारा आवासित सभी प्रवासियों को स्वास्थ्य जांच,टेम्परेचर की जाँच कर कुल 17 आवासित प्रवासी मजदूरों को होम करेंनटाइन पर रहने का प्रमाण पत्र देकर मुक्त किया।साथ ही सभी प्रवासी मजदूरों को घर पर अलग रहने एवं मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करने की सलाह दिया।घर मे रहे सुरक्षित रहे।मौके पर राजेश कुमार ,गीता देवी,आशा इंडियन परिवार नियोजन जिला
समन्वयक कुणाल आशीष प्रखंड प्रबंधक आदि लोग उपस्थित थे।