बेतौरा, उभवाँ, भोरहाँ, बसंतपुर, फकुली, चैनपुर शिरमी, डेवढी, शहनवाजपुर, पचभिण्डा,नेवारी, फेनाहारा और बेला में खाद्य सामग्री का वितरण
पानापुर/तरैंयाँ/इसुआपुर ( सारण ):- मजदूरों और असहायों के बीच लाक-डाऊन के अवधि तक राहत सामग्री वितरण का कार्य करता रहूँगा और कोई मजदूर-असहाय भूखा न सोये इसके लिये हरसंभव प्रयासरत रहूँगा । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैंयाँ विधान सभा के तीनों प्रखण्डों के गाँवों में राहत सामग्री वितरण के दौरान कही । वहीं संगम बाबा ने कहा की अब विशेष रुप से अपने आप को सुरक्षित रखने की जरुरत है क्योंकि आसपास के गाँवों में कोरोना संक्रमण का जाल फैलता जा रहा है । वहीं संगम बाबा ने पानापुर प्रखंड के उभवाँ, बैतौरा, भोरहाँ, फकुली दलित बस्ती व तरैंयाँ के पचभिण्डा, चैनपुर शिरमी टोला, शहनवाजपुर, डेहुरी, नेवारी और इसुआपुर प्रखंड के फेनाहारा, बासुदेवनगर ( बेला ) दलित टोलों में खाद्य सामग्री के हजारों पैकेट का वितरण किया । मौके पर विभिन्न गाँवों में फेनाहारा में धर्मेन्द्र प्रसाद, संजय महतो, मुकेश पटेल, मुन्ना पटेल, जीतु पटेल, रवि पटेल, अवधेश प्रसाद, शिरमी टोला में नितेश राय, संजीत राय, दिपक राय, डा० राहुल राय, डा० अभिषेक राय, रामबाबू राम, अरुण राम, पचभिण्डा में अर्जुन राय, अंसार अहमद, डा० अकिल अंसारी बासुदेव नगर में छोटू सिंह, संजय सिंह, बैतौरा में रामप्रवेश प्रसाद, सिकन्दर साह, शैलेश सिंह, मुकेश साह, भूषण सिंह, हरेन्द्र सिंह, रामेश्वर पंङित, उभवाँ में बिट्टू सिंह, रौशन सिंह, मुन्ना सिंह, रोहित सिंह, रिषभ सिंह, दिपक सिंह, अजय सहनी, गोलू सिंह, नेवारी में नितेश राय, विनोद राय, विशाल राय, अभय महतो, राहुल महतो मौजूद थे ।