आलोक वर्मा
हिसुआ(नवादा) सरकार के लाख प्रयास के बावजूद डीलर की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रहा है। लॉक डाउन में जहां सरकार लाभुकों के लिए विशेष राशन देने का घोषणा किया वहीं इसके विपरीत डीलरों द्वारा विभागीय संरक्षण के कारण गरीब लाभुकों के सरकार स्तर से मिलने वाले खाद्यान्न को डकारने में लगे हैं । लाभुक स्थानीय स्तर पर डीलर के खिलाफ शिकायत कर थक गए तब दर्जनों की संख्या में लाभुक अपनी व्यथा को लेकर प्रखंड कार्यलय पहुंचकर बीडीओ कार्यालय का घेराव कर न्याय का गुहार लगाया । होहंगामा के बाद उपभोक्ताओं ने बीडीओ को आवेदन देकर हिसुआ नगर पंचायत के वार्ड 12 निवासी कंचन कुमारी डीलर के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग किया है ।
हिसुआ नगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 के दर्जनों लाभुकों ने डीलर पर आरोप लगाया है कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार के द्वारा घोषित लॉकडाउन के चलते गरीबों के घर चूल्हा जलाने के उद्देश्य से सभी राशन कार्ड धारी को प्रति यूनिट पांच किलो राशन देने हैं लेकिन डीलर के द्वारा राशन का उठाव कर राशन वितरण शुरू कर भी दिया गया। सही तरीके से लाभुक तक राशन वितरण सुनिश्चित कराने के लिए नोडल पदाधिकारी भी नियुक्त कर दिया। नोडल पदाधिकारी की गाड़ी भी क्षेत्र में राशन दुकानों की तरफ आती नहीं है ।