कुछ दिनों पहले दिल्ली में रह रहे मिथिला के प्रवासी मजदूर भाई-बहनो को युवाहिन्द अधिकार शक्ति के संयोजक अभिषेक नरेंद सिंह ने राशन के साथ स्वरोजगार का भरोशा दिया था और हर क्षण उनके साथ खड़े होने का वादा भी किया था....
उसी कड़ी में आज उन्होंने कई परिवारों के घर में अपनी टीम के साथ राशन किट पहुंचाया जिसमे हर परिवार को (10kg आटा,2kg चावल,1kg दाल,1ली तेल,1पैकेट नमक,मशाले,बच्चो के लिए रसना,2 साबुन) दिया और क्योंकि उनका कहना है कि परिवारों की संख्या अनगिनित है ,ऐसे में वह अपने स्तर पे राशन के साथ रोजगार का हरसंभव प्रयास कर रहे है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा ।