गोविंदपुर, नवादा-: गोविंदपुर प्रखंड के सिकरिया निवासी बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो0 के0 बी0 प्रसाद के पुत्र व ग्रामीण फाउंडेशन के सिनियर मैनेजर आंनद प्रियदेव ने गोविंदपुर प्रखंड के एकतिया गांव पहुंचकर लोगों से मिले और सोशल डिस्टेंस के साथ बैठक कर गांव में लॉक डाउन से उत्पन्न होने वाले समस्या से रूबरू हुए। और लोगों को आर्थिक सहायता करने कि बात कही। लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना के बारे में बिस्तार पुर्वक बताया और सरकार के आदेशों को पालन करने कि अपील करते हुए, लोगों को सोशल डिस्टेंस में रहने कि अपील किया, साथ ही लोगों को साफ सफाई के साथ रहने कि बात कही,
वहीं ग्रामीण फाउंडेशन के सिनियर मैनेजर आंनद प्रियदेव ने बताया कि लॉक डाउन के कारण सभी रोजगार बंद हो गया और लोगों के बीच रोजगार बंद होने से समस्या उत्तर हो गई और कुछ लोगों को रोजगार बंद होने से भुखमरी छा गया। इन समस्या को देखते हुए हमारे द्वारा लोगों को सहायता के लिए एक कदम उठाया गया जिसमें गरीब जरूरतमंद लोगों को खाते में 4500/रू सहायता राशि दिया जा रहा , जिसमें गोविंदपुर प्रखंड के साथ नवादा जिले के सभी गांवों के गरीब जरूरतमंद लोगों के खाते में यह सहायता राशि दिया जायेगा और यह सहायता राशि देने कि प्रक्रिया एक साल तक चलने कि बात कही, साथ ही कहा कि यह सहायता राशि के लिए अपने छ: माह का वेतन दान कर दिया तथा मेरे साथ मेरे भाई ,बहन और जीजा अपने छ: माह का वेतन कोरोना वैश्विक महामारी में दान कर दिया । और यही राशी से नवादा जिले के सभी जरूमंद लोगों के खाते में सहायता राशि दिया जा रहा है।