समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 मई, 20 )। आइसा के राज्यव्यापी आवाहन पर आइसा नेता कुंदन मिश्रा पर हमला के खिलाफ आइसा जिला सह सचिव प्रीति कुमारी विरोध जता कर हमलावर को गिरफ्तार करने व परिजनों की सुरक्षा की मांग की है । वहीं आइसा जिला सचिन सुनील कुमार ने कहा कि आइसा नेता कुंदन मिश्रा मोतिहारी के सुगौली में कोरोना महामारी में अपने पंचायत में पंचायत के लोगों के लिए राशन किरासन एवं सुरक्षा को लेकर अभियान चलाते थे एवं गरीबों का राशन की हकमारी के विरोध करते थे जिस कारण अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है आइसा मांग करती है कि कुंदन के परिजनों की सुरक्षा की गारंटी करे एवं हमलावर को अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजे अन्यथा आंदोलन और तेज किया जाए । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma