निर्धारित स्थल को छोड़ दूसरे स्थल पर कराया गया कार्य
आलोक वर्मा
मिथिला हिन्दी न्यूज :- पकरीबरावां- प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर एक मे सरकारी योजना मे गड़वड़ी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है जहां वार्ड में मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नली पक्कीकरण योजना के अंतर्गत नाली सोलिंग एवं पीसीसी कराया जाना था योजना की कुल प्राकलित राशि 6 लाख दो हजार पांच सौ रुपये है ग्रामीणों की माने तो योजना में रामानंद पासवान के घर से भरत पासवान के घर तक नाली सोलिंग एवं पीसीसी किया जाना था परंतु वार्ड के वार्ड सदस्य अनूपा देवी मनमानी बरतते हुए चयनित स्थल को छोड़कर दूसरे स्थल पर निर्माण कार्य कराई है योजना में यह भी दर्शाया गया है कि नाली सोलिंग और पीसीसी किया जाना है जिस स्थान पर कार्य को कराया गया है उस स्थान पर जो नाली का निर्माण किया गया है उसी नाली के ऊपर ढक्कन लगा दिया गया है और सोलिंग किसी भी स्थान पर नहीं किए गए हैं कुल मिलाकर योजना मे बड़े पैमाने पर गड़बड़ी किए जाने की बात भी सामने आ रही है |इस संबंध मे वार्ड सदस्य से मामले का हाल लिया गया परंतु विफल रहे