समस्तीपुर/मोरवा वार्ता
आइसोलेशन सेंटर मोरवा में बीस दिनों से रहने वाले क्वॉरेंटाइन लोगों द्वारा घर जाने के लिए हंगामा शुरू कर दिया गया है। वता दे कि प्रखंड के सोलह कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद आइसोलेशन सेंटर में रहने वाले सभी लोगों को समय अवधि पूरा होने के बावजूद मुक्त नहीं किया गया था। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की चिकित्सा के बाद जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही थी।किसी भी प्रकार का सुधार नहीं होने के बाद आइसोलेशन सेंटर के सभी क्वॉरेंटाइन को जांच के लिए भेजे जाने की संभावना उत्पन्न हो गई थी। अब दस कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ जाने के बाद आइसोलेशन सेंटर में रहने वाले सभी लोगों को घर जाने की जल्दबाजी उत्पन्न हो गई है। सभी ने हंगामा शुरू कर दिया गया है। तुरंत नहीं छोरे जाने पर आइसोलेशन सेंटर में तोड़फोड़ करने की धमकी एवं चेतावनी देनी शुरू कर दी गई है। इसकी सूचना व्यवस्थापक प्रधानाचार्य के द्वारा बीडीओ शिवशंकर राय को दी गई है। बीडीओ शिवशंकर राय एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आदर्श कुमार ने कोरोना पॉजिटिव की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद परामर्श करने एवं पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद सभी लोगों को अतिशीघ्र मुक्त करने का आश्वासन दिया है।