मिथिला हिन्दी न्यूज टीम
पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 02 मई,20 )। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देशानुसार लॉक डाउन में बिहार से बाहर फंसे बिहारी मजदूर एवं छात्र के समर्थन में ०2 घंटे का सांकेतिक उपवास दरौंदा विधानसभा क्षेत्र से राजद के पूर्व उम्मीदवार उमेश कुमार सिंह ने अपने आवास पर रखा । उन्होने कहा कि बिहार से बाहर जिन - जिन राज्यों में बिहारी मजदूर एवं छात्र फंसे हुए हैं उन्हें वापस बिहार बुलाना चाहिए । परन्तु सरकार इस दिशा में कोई कार्य नहीं कर रही है । माननीय तेजस्वी यादव ने 2000 बस देने की घोषणा की है एवं सरकार से मांग की है की सरकार सभी बिहारी मजदूर एवं छात्रों को बिहार वापस लाएं ताकि वह अपने घर में किसी तरह अपने परिवार के साथ अपना जीवन यापन कर सके । साथ ही साथ उन्होने बताया कि बिहार से बाहर फंसे मजदूर एवं छात्रों के पास काम ना होने के कारण उसके पास जमा पैसे खत्म हो गए हैं जिससे उसको खाने-पीने मैं काफी परेशानी हो रही है ऐसी स्थिति में हम लोग सरकार से मांग करते हैं कि सभी बिहारी मजदूर एवं छात्रों को बिहार बुलाया जाए । जिस तरह से बिहारी मजदूरों एवं छात्रों के परेशानी में होने के वीडियो सामने आ रहे हैं इससे मन विचलित हो रहा है एवं उसके परिवार के लोग भी काफी परेशान दिख रहे हैं इसलिए हम लोगों की जिम्मेदारी है कि हम अपने बिहारी मजदूरों एवं छात्रों को वापस बुलाकर उन्हें सुरक्षा प्रदान करें और उनकी सहायता करें । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट दरौंदा की सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma