समस्तीपुर। समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के निर्देश पर जिला राजद महासचिव रामकुमार राय के नेतृत्व में एक टीम ने जितवारपुर चौथ पंचायत के सार्वजनिक जनवितरण प्रणाली के दुकानों पर उपभोक्ताओं के हाथों को सैनिटाइजर से सेनिटाइज कराया तथा उनके बीच जागरूकता अभियान चलाया। जितवारपुर चौथ पंचायत के वार्ड संख्या- 06 में डीलर पिंकी कुमारी के दुकान पर राजद नेताओं ने राशन उपभोक्ताओं के बीच सैनिटाइजर वितरित किया तथा उन्होंने सरकारी उचित दर की दुकानों पर राशन वितरण के दौरान पर्याप्त सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक किया। साथ ही दुकानों पर लाभार्थियों को मास्क और हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। जितवारपुर वार्ड संख्या- 06 के डीलर पिंकी कुमारी तथा सामजसेवी शम्भू कुमार राय द्वारा सोशल डिस्टेंस के तहत लोगों को खड़ा किया गया और बारी आने पर लोगों ने अपना राशन निशुल्क प्राप्त किया। डीलर पिंकी कुमारी ने कहा कि दुकान पर सैनिटाइजर/ साबुन एवं पानी भी रखा गया है। राशन की दुकान पर भीड़ न हो, सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे इसका ख्याल रखा जा रहा है। सेनिटाइजर वितरण व जागरूकता अभियान में जिला राजद महासचिव रामकुमार राय, जिला राजद सचिव प्रमोद कुमार पप्पू , जिला राजद सचिव मनोज कुमार राय, ट्रेड यूनियन नेता एसके निराला उर्फ संतोष कुशवाहा, समाजसेवी रंजीत कुमार रम्भू , शम्भू कुमार राय तथा डीलर पिंकी कुमारी भी मौजूद थी।