अपराध के खबरें

बिना कोरोना स्कैनिंग के ही अन्य जिले के मजदूर काम कर रहे है कमला बांध के निर्माण में जयनगर के मेडिकल टीम ने किया स्कैनिंग

पप्पू कुमार पूर्वे 
मधुबनी जिला के जयनगर में कमलानदी में बाढ़ आने से जो बांध टूट गया था।उसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।लेकिन उसमें जो कार्यरत मजदूर है।वह बेगूसराय ,खगड़िया,सुपौल और सहरसा जिला का है।जो बिना कोरोना का स्कैनिंग कराए हुई लगभग 3 दिनों से कार्य कर रहा था।लेकिन जब ग्रामीणों ने इसकी सूचना अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी को दिया गया।तब मेडिकल टीम ने आ कर मजदूरों का सकैनिंग किया ।जानकारी देते हुए ठीकेदार प्रशांत राय ने बताया कि यहाँ पर जो कार्यरत मजदूर हैं उसका स्कैनिंग हो गया है।लेकिन जब संवाददाता कार्यरत मजदूर से बातचीत की तो उसने बताया कि इससे पहले हमलोगो का कोई स्कैनिंग नही हुआ था।जानकारी देते हुए मेडिकल टीम के चिकित्सक संयोग कुमार ने बताया कि बिहार के अन्य जिलों से आये हुए मजदूर कमला बांध के निर्माण में कार्यरत है ।उनका हमलोग ने सकैनिंग किया हैं।सभी अभी अच्छे है।लेकिन सभी को फेस मास्क पहना अनिवार्य है।तथा कार्य करते समय सोशल डिस्टेन्स का ख्याल रखना है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live